Header Ads

Top 10 Hackers in the world

  Top 10 Hackers in the world

  1. Kevin Mitnick

    Kevin एक ऐसा hacker है जो की हमेशा Armani suit पहना रहता है, यदि आप इसके चेहरे को ठीक से देखें तब आपको एक mid-40s का एक आदमी ही लगेगा. इसके चहरे से आप ये कभी नहीं कह सकते की ये एक cyber-criminal है. एक समय था जब ये US का most wanted cyber-criminal था. लेकिन अब ये एक affluent entrepreneur है. एक समय था जब Kevin, ने Nokia, Motorola यहाँ तक की Pentagon को भी hack कर लिया था. उसे कई अपराध के लिए भी guilty का करार दिया गया जिसमें wire fraud, computer fraud जैसे crime शामिल हैं. इन crimes के लिए उसे 5 सालों के लिए jail में भी रहना पड़ा. इसके कारनामें इतने रोचक है की उन्हें कई films जैसे की Takedown और Freedom Downtown में भी दिखाया गया है.


     
  2. Mathew Bevanand Richard Pryce

    इन दोनों parterns ने over-sensitive nerves को target किया, जहाँ पर इन दोनों ने मिलकर USA और North Korea के बिच कई issue खड़े कर दिए. इन दोनों ने US military computers को hack कर लिया और उसके इस्तमाल से foreign systems में घुसते चले गए. इन्होने Korean Atomic Research Institute के महत्वपूर्ण contents को USAF system में upload कर दिया. लेकिन इनमें से ज्यादातर contents South Korea के लिए ज्यादा महत्वपूर्ण थे और कम volatile थे. लेकिन इससे एक बहुत बड़ा international issue बन सकता था.


  3. Michael Calcea.k.a MafiaBoy

    February 2000, में एक 15 साल के लड़के जिसका नाम था Michael Calce, ने एक ऐसा loophole ढूंड लिया था जिसकी मदद से वो university computers को control कर सकता था. और इन्ही computers के combined power का इस्तमाल कर वो उस समय के number-one search engine Yahoo को भी control कर सकता था. Michael का alias नाम था “Mafiaboy,”.


    अपने इस कारनामें के बाद उसने दुसरे बड़े बड़े sites जैसे की Dell, eBay, CNN और Amazon को भी dedicated denial of service (DDoS) attack के द्वारा down कर दिया. जिससे उनके website server बार बार crash हो रहे थे. Calce’s की इस कारनामें से investors और दुसरे Internet proponents को internet के security की काबिलियत पर सक करने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद बाध्य होकर Government को cybercrime legislation को top priroty के तहत ज्यादा develop करना पड़ा.

  4. Adrian Lamo

    Adrian Lamo ने अपने career में switch करना चाहा जब उसे ये पता चला की उसकी काबिलियत उसके skills में हैं. वो तब एक बड़ा news बन गया जब उसने Yahoo!, Microsoft, Google, और The New York Times को hack कर लिया. जिससे बाद में उसे arrest कर लिया गया लेकिन उसके साथ ही उसे एक American Threat Analyst की उपाधि भी मिल गयी. जो बाद में उसके बहुत काम आई. एक ऐसा लड़का जो की बड़े बड़े companies के accounts को आम जगह जैसे की cafeterias, libraries, internet cafes में बैठकर hack कर लेता था. बाद में उसने Wikileaks के suspect Bradley Manning को भी FBI के द्वारा arrest करवाया. जहाँ Manning को कई sensitive US government documents को leak करने की जुल्म में arrest कर लिया गया वहीँ Lamo फिर से hiding में चला गया. या आप कह सकते हैं वो undercover में FBI के साथ कर रहा है.

  5. Jeanson James Ancheta

    Jeanson James Ancheta का किसी credit card data या Banks को hack करने का इरादा ही नहीं था जिससे की वो social justice प्रदान करे. इसके बदले Ancheta की ज्यादा दिलचस्पी bots के इस्तमाल में थी. ऐसे software-based robots जो की Computer Systems को infect और ultimately control भी कर सके. एक series of large-scale “botnets,” का इस्तमाल कर वो करीब 400,000 computers को सन 2005 में control कर सकता था. उसने इन machines का इस्तमाल advertising companies को मदद करने के लिए किया जिसके लिए वो उनसे पैसे भी charge करता था.


    इसके
    अलावा समय पड़ने पर वो directly bots या adware भी किसी specific systems पर install करता था जिसके अलग charge होते थे. Botnet Technology का इसप्रकार इस्तमाल करने के कारण Ancheta को 5 साल के लिए jail की सजा भी हो गयी.

  6. Kevin Poulsen

    अपने
    सपनों के car या घर के लिए आप कितनी हद तक जा सकते हैं ? किसी online contest या radio show contest को जितने के लिए आप क्या क्या कर सकते हैं? शायद आप अपने luck को try करते रहें, यदि आप Kevin Poulsen नहीं हैं. Poulsen ने एक radio shows के call-in contest को hack कर लिया था जिसकी मदद से वो एक Porsche जितना चाहता था. उसका alias नाम था Dark Dante. जब उसे FBI ने खोजना शुरू किया वो तब underground चला गया. बाद में उसे दोषी पाया गया बहुत से crime के लिए जैसे की mail, wire और computer fraud, money laundering इत्यादि. लेकिन उसे career बदलने का मौका भी दिया गया जिसकारण वो अब Wired का एक Senior Editor है.

  7. Gary Mckinnon

    Gary McKinnon
    एक बहुत ही curious, restless बालक था, जिसे की aliens और UFO के विषय में जानकारी प्राप्त करनी थी, इसलिए उसने सोचा की क्यूँ NASA की website से direct access प्राप्त की जाये जिससे वो ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सके. इसलिए उसने 97 US military और NASA computers, में एक virus को install किया और उनके कुछ अहम् files को delete भी कर दिया. ये सारी चीज़ें वो अपनी curiosity को satisfy करने के लिए कर रहा था, लेकिन यही curiosity ने उसे बा में पकड़ा दिया.


    McKinnon को बहुत ही जल्द दोषी का करार दिया गया क्यूंकि उसने military और NASA के websites को अपने girlfriend की aunt के घर से hack किया था वो भी London से. उसने केवल site को hack कर कुछ files को delete करना ही ठीक नहीं समझा बल्कि उसने उन लोगों को ये सूचित करना चाहा की उनकी security कितनी ख़राब है जिसके लिए उसने एक notice में website में post कर दी. इससे पता चलता है की McKinnon को आम लड़का नहीं था उसने US Military’s Washington Network को जहाँ की 2000 computers मेह्जुद है, उसे उसने 24 hours के लिए बंद कर दिया था. माना जाता है ही पूरी इतिहास में इससे पहले ऐसा बड़ा military computer hack कभी पहले नहीं हुआ था.

  8. Anonymous

    Robinhood के विषय में कोन नहीं जानता है. जो की हमेशा जरुरतमंदों की सहायता करता था. लेकिन उसके काम करने का अंदाज बाकियों से अलग था. ठीक उसी तरह अब के digital age में भी “digital Robin Hood” मेह्जुद हैं जो की Robinhood की परंपरा को आगे बढ़ा रहे हैं. एक “hacktivist group” है अपना alias नाम Anonymous रखा है और वो अपने supporters के बिच “digital Robin Hood” के नाम से जाने जाते हैं. Short में उन्हें Anons भी कहा जाता है.

    वो
    हमेशा से government, religious और corporate websites को अपना निशाना बनाते हैं जैसे की The Vatican, the FBI, the CIA, PayPal, Sony, Mastercard, Visa, Chinese, Israeli, Tunisian, और Ugandan governments उनके मुख्य target रह चुके हैं. उनके group के members का कहना है की वो केवल internet censorship और control को attack करना चाहते हैं.
  9. Astra Hacker

    Astra, एक Sanskrit word है जिसका मतलब है की weapon. यह एक Hacker का alias नाम भी है. यह hacker केवल weapon stealing और selling ही करता था. यह एक 58-year-old Greek Mathematician है जिसने की France के Dassault Group को hack कर लिया, और उनके vulnerable weapons technology data को चुरा लिया और करीब 5 सालों तक उन्हें अलग अलग देशों को बिक्री करता रहा. हैरानी की बात है की अभी तक ऐसे किसी hacker को पकड़ा नहीं गया है और उसकी तलाश सन 2002 से अभी तक जारी है. सुत्रों के अनुसार Astra ने लगभग $360 millions की data को बेच दिया है जो की company को बहुत damage किया है.


  10. AlbertGonzalez

    आपकी
    internet banking कितनी safe है? जब में आप लोगों को एक ऐसे hacker के विषय में बताऊंगा तब आपको पता चलेगा की आपके online banking accounts कितने safe हैं. लगभग 2 सालों तक Albert Gonzalez ने netizens के credit cards की चोरी करी. इस online credit card चोरी को अभी तक से इतिहास की सबसे बड़ी चोरी बताया गया है. यहाँ पर albert ने करीब 170 million credit cards और ATM numbers को resold किया है. इसके लिए उसने एक sniffer को install किया था जो की internal corporate networks से data चुराता था. इस अपराध के लिए उसे 20 सालों की सजा सुनाई गयी Federal prison के द्वारा.







कुछ hackers का बहुत ही अच्छा उद्देश्य होता है जो की इस दुनिया को एक बेहतर जगह बनाना चाहते हैं, वहीँ कुछ UFO theories को prove करना चाहते हैं, कुछ के लिए इससे पैसे कमाना पसंद होता है वहीँ कुछ name और fame के लिए भी ऐसे काम करते हैं. लेकिन एक बात तो माननी ही पड़ेगी की cybersecurity की evolution के पीछे इन सभी का बहुत बड़ा हाथ है. वो भले ही directly कुछ कर रहे हों लेकिन indirect तरीके से भी वो समाज के लिए कुछ अवदान दे रहे हैं.
अगर आपको इन Hackers से डर लगता है की वो आपका जीवन बर्बाद कर सकते हैं तब मैं आपको ये बताना चाहता हूँ की इन hackers का target अक्सर big organizations और entities होते हैं क्यूंकि वो अपनी मेहनत का इस्तमाल एक दो लोगों में waste नहीं करना चाहते है बल्कि वो एक बड़े organization को target करना चाहते हैं. हाँ लेकिन अगर आप Internet का इस्तमाल करते हैं तब आपको जरुर इन सभी Hackers से थोडा सतर्क रहना चाहिए. Online दुनिया में कभी भी किसी पर भी आखें बंद कर विस्वास कर लेना चाहिए. कोई भी कार्य करने से पहले हमेशा अपने बुद्धि का इस्तमाल करना चाहिए.
मुझे पूर्ण आशा है की मैंने आप लोगों को दुनिया के सबसे बड़े हैकर के बारे में पूरी जानकारी दी और में आशा करता हूँ आप लोगों को World Famous Hackers in hindi के बारे में समझ गया होगा. मेरा आप सभी पाठकों से गुजारिस है की आप लोग भी इस जानकारी को अपने आस-पड़ोस, रिश्तेदारों, अपने मित्रों में Share करें, जिससे की हमारे बिच जागरूकता होगी और इससे सबको बहुत लाभ होगा. मुझे आप लोगों की सहयोग की आवश्यकता है जिससे मैं और भी नयी जानकारी आप लोगों तक पहुंचा सकूँ.
मेरा हमेशा से यही कोशिश रहा है की मैं हमेशा अपने readers या पाठकों का हर तरफ से हेल्प करूँ, यदि आप लोगों को किसी भी तरह की कोई भी doubt है तो आप मुझे बेझिजक पूछ सकते हैं. मैं जरुर उन Doubts का हल निकलने की कोशिश करूँगा. आपको यह लेख दुनिया का सबसे ख़तरनाक हैकर कैसा लगा हमें comment लिखकर जरूर बताएं ताकि हमें भी आपके विचारों से कुछ सीखने और कुछ सुधारने का मोका मिले. मेरे पोस्ट के प्रति अपनी प्रसन्नता और उत्त्सुकता को दर्शाने के लिए कृपया इस पोस्ट को Social Networks जैसे कि Facebook, Google+ और Twitter इत्यादि पर share कीजिये.

No comments

Powered by Blogger.