Header Ads

जुड़े ये नए फीचर्स, इंस्टाग्राम हुआ और भी मजेदार


मशहूर फोटोब्लॉगिंग वेबसाइट और ऐप इंस्टाग्राम अब और भी ज्यादा मजेदार हो गया है। कंपनी ने इसमें नए फीचर्स ऐड किये हैं, जिसमें सुपरजूम और हैलोवीन बेस्ड फेस फिल्टर्स और स्टिकर्स शामिल हैं।


इस फीचर की मदद से यूजर्स को ज्यादा क्लोज-अप शॉट मिलेगा, जिसमें मजेदार साउंड इफेक्ट्स की मदद से फनी विडियोज बनाए जा सकते हैं। इससे आप अपनी सेल्फी को सुपरजूम करके दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं। यह नया फीचर बूमरैंग बटन के पास ही देखने को मिलेगा, जिस पर यूजर्स टैप करके ऑटोमैटिकली जूम इन और डरावने म्यूजिक के साथ रिकॉर्डिंग कर सकते हैं।

इसमें यूजर्स कई अलग-अलग तरह के फेस फिल्टर्स का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसमें जॉम्बी, वैम्पायर, उड़ता हुआ चमगादड़ और डरानवी धुंध का भी ऑप्शन है। बात की जाए हैलोवीन फेस स्टिकर्स की तो यह 1 नवंबर से अवेलबल होगा, जिसे आप अपने फोटोज और विडियो में ऐड कर सकते हैं। 

आपको मालूम ही होगा कि हाल में इंस्टाग्राम ने 'गोइंग लाइव विथ अ फ्रेंड' फीचर भी ऐड किया है, जिसके जरिए आप दोस्तों के साथ लाइव स्ट्रीम कर सकेंगे।

No comments

Powered by Blogger.